छात्रों के हुनर को सार्वजनिक करने में दून स्कूल का प्रयास सराहनीय: डीईओ दीपक पांडे

MP DARPAN
0
टेलेन्टो किड्स ऑनलाइन काम्पीटिशन आयोजित 
शिवपुरी। दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता टेलेन्टो किड्स में छात्रों के हुनर को सार्वजनिक करने का प्रयास सराहनीय है। उक्त विचार मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी दीपक पांडे ने छात्रों को पुरस्कृत करते समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में नवाचार होते रहना चाहिए ताकि छात्र अपने हुनर के मुताबिक आसानी से सीखने की कला जान सकेंगे।
आरंभ में विकासखंड समन्वयक अंगद सिंह तोमर एवं डीईओ दीपक पांडे को दून पब्लिक स्कूल के संचालक डॉ. खुशी खान एवं डॉ. संजय शर्मा ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया। आभार डॉ. खुशी खान एवं संचालन ज्योति गोंडल ने किया। समारोह में कुछ छात्रों को पुरस्कार दिए गए और जो छात्र उपस्थित नहीं हो सके उनके घर पर पुरस्कार भेजे जाएंगे। 
प्रतिभाशाली छात्र हुए पुरस्कृत
केटेगरी प्रथम : जूनियर कलाम विजेता अपूर्वा सक्सेना रनरअप- श्रद्वा अग्रवाल, केटेगरी द्वितीय : स्पेलैश विजेता शेल्वी गुप्ता, रनरअप काव्या सेंगर, इशिता बंसल केटेगरी तृतीय: रि-इमेजिन-विजेता अक्षत बंसल, रनरअप स्वाति महेश्वरी एवं रूद्र प्रताप सिंह, चतुर्थ केटगरी: फोकटेल्स विजेता- दृष्टि दुबे, रनरअप सौम्या यादव, पंचम केटेगरी: लाइट, कैमरा, एक्शन- विजेता काव्या राठी, रनरअप- जिग्या आहूजा, विहान जैन व श्रेष्ठ गुप्ता छठम केटगरी: मौमी सेल्फी विजेता भाग्येश मंगल, रनरअप- शिवांश दुबे। समस्त विजेताओं को आकर्षक ट्राफी प्रदान की गई व अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top