मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

MP DARPAN
0
हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे, किसी के चेहरे पर भी नहीं था मास्क 
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम मनका में जन्माष्टमी त्यौहार पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। बिना किसी भय के मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। खास बात यह है कि इतनी जागरूकता की अलख जगाने के बाद भी किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था। पिछोर टीआई अजय भार्गव ने बताया कि मुझे  भी ऐसी जानकारी मिली है और मैंने गांव में पुलिस की टीम भेजी है तथा इस मामले में धारा 188 की कायमी की जाएगी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोशल मीडिया पर ग्राम मनका की मटकी फोड़ प्रतियोगिता का वीडियो वायरल हुआ, जो कि चौंकाने वाला था। 38 सैकेंड के इस वीडियों में आधा सैकड़ा से अधिक नवयुवक मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए नजर आ रहे हैं और जिसे देखने के लिए हजारों लोग छतों पर पेड़ों पर तथा जमीन पर जमे हुए हैं। इन लोगों में से किसी के चेहरे पर भी मास्क नहीं है और ग्रामीण बिना किसी भय के मटकी फोडऩे और उसे देखने में मशगूल हैं। सोशल डिस्टेंसिंग कहीं से कहीं तक नजर नहीं आ रही। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह वीडियो कल का है या कब का है। इसकी जानकारी मिलने पर टीआई अजय भार्गव ने अपनी टीम को गांव में भेजा है और उन्होंने कहा कि टीम के आने के बाद वह इस मामले में दोषियों के विरूद्ध धारा 188 की कायमी करेंगे। 
किसी के चेहरे पर भी मास्क  न होने से खड़े होते हैं सवाल 
वीडियो में ग्रामीणों की भीड़ नजर आ रही है और उनमें से किसी एक के भी चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा। इससे कई सवाल उठ खड़े हो रहे हैं। एक तो कोरोना के प्रति इतने जागरूकता कार्यक्रम होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में क्यों इसका प्रभाव अछूता बना हुआ है। दूसरा सवाल यह है कि क्या यह वीडियो पुराना है। इस संबंध में जब टीआई अजय भार्गव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकता। टीम के आने के बाद ही मैं कुछ कह पाउंगा। हालांकि मैंने भी सुना है कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी हैं और इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। लेकिन मैंने वह वीडियो अभी नहीं देखा है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top