पौधा लगाओ, पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर हिंदू महासभा एवम ब्राह्मण परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने अपने बेटे आयुष शर्मा के 15 वे जन्मदिवस पर 50 फलदार और औषधीय पौधे खरीद कर इन पौधों को रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जिससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और जंगली जानवरों को भी पर्याप्त भोजन की भी व्यवस्था हो सकेगी वहीं फसलों का नुकसान होने से भी बच जाएगा।
इस अवसर पर हिंदू महासभा एवं परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी हम अपने बेटे का जन्मदिन इसी तरह से मनाएंगे यदि हर इंसान इसी सोच को लेकर अपने घर या आसपास पौधारोपण करके उनकी देखभाल का संकल्प ले ले तो एक अच्छा स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र निर्माण निश्चित रूप से संभव है। अपने जन्मदिवस पर आयुष शर्मा ने कहा कि लोग बच्चों के जन्मदिन पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं रहता तो इसी को देखते हुए मैंने सोचा कि क्यों ना जन्मदिन पर फिजूल में रुपए खर्च करने के बजाय पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जाए। इसी विचार को ध्यान में रखकर हमने पौधारोपण करने का तय किया ताकि यह पौधे बड़े होने पर एक यादगिरी के तौर पर पहचाने जाएंगे। इसी मौके पर आयुष की मां हेमलता शर्मा ने कहा पेड़ों की कटाई का असर आम जीवन पर पड़ रहा है ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना बहुत ही जरूरी है हमने इस पुनीत कार्य को अपने बेटे के जन्मदिन पर किया है जो हमारे लिए बहुत ही यादगार रहा। शर्मा दंपत्ति ने स्कूल, मंदिर, खेल मैदान तथा सार्वजनिक स्थानों पर 50 पौधे रोपे।

