संजय मिश्रा बने कोलारस टीआई, वहीं सतीश चौहान को सौंपी पोहरी की कमान

MP DARPAN
0
शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कोलारस टीआई सतीश सिंह चौहान का स्थानांतरण कर उनके स्थान  पर हाल ही में इंदौर से स्थानांतरित होकर आए संजय मिश्रा को टीआई बनाया है। श्री मिश्रा पूर्व में कोतवाली सहित जिलों के अन्य थानों पर कार्य कर चुके हैं। वहीं कोलारस से सतीश सिंह चौहान को पोहरी भेजा गया है।  जहां पिछले लंबे समय से यह थाना टीआई विहीन था और अभी तक उक्त थाने की कमान डीएसपी कीर्ति नरवरिया के जिम्मे था, जो अपनी ट्रेनिंग अवधि में वहां रही और उनकी यह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पोहरी की थाने की कमान देशबंधु सिंह तोमर संभाल रहे थे। इसके बाद से ही एसपी राजेश सिंह चंदेल ने नए टीआई की खोज शुरू कर दी थी, क्योंकि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं और ऐसी स्थिति में उक्त थाने को बिना टीआई के रखना उचित नहीं था। जिसे लेकर एसपी श्री चंदेल ने कोलारस टीआई की कार्यक्षमताओं और उनके व्यवहार को देखते हुए उन्हें पोहरी थाने की कमान सौंपी है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top