शिवपुरी। जिले के विकासखण्ड नरवर के विक्रेता मैसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था करही से इफको कंपनी के डीएपी उर्वरक तथा मैसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था दिहायला के इण्डियन फार्मर फर्टीलाइजर कोपरेटिव लिमिटेड जगतसिंहपुर उड़ीसा के डीएपी उर्वरक प्रयोगशाला में विश्लेषण उपरांत अमानक पाए जाने पर संबंधित को जारी अनुज्ञप्ति को निरस्त कर दी गई है। अधिसूचित प्राधिकारी एवं उपसंचालक कृषि यूएस तोमर द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 19(ए) का उल्लंघन किए जाने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 खण्ड 31(1) एवं (3) के प्रावधान अंतर्गत मैसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था करही तथा मैसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था दिहायला को जारी अनुज्ञप्तियां निरस्त की गई है।

