पानी के गड्ढे में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

MP DARPAN
0
शिवपुरी। सीहोर थाना अंतर्गत ग्राम खडेदरा के पास पानी के गड्डे में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। उसके शरीर में चोट का कोई निशान नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टि में उक्त युवक की मौत सामान्य प्रतीत नजर आ रही है। 
सीहोर थाना प्रभारी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाश का निरीक्षण करने के बाद बताया कि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और उसकी लाश पानी के गड्डे में आधी डूबी हुई है। थाना प्रभारी ने आसपास के लोगों से लाश की पहचान करने को कहा। समाचार लिखे जाने तक विदित हुआ कि उक्त युवक पास के गांव राधेपुर का रहने वाला है और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। हालांकि उसके नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top