ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर युवती के साथ धोखाधड़ी

MP DARPAN
0
1000 रूपए के मोबाइल के लालच में 6150 रूपए गंवाए 
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत ठकुरपुरा वार्ड क्रमांक 39 की निवासी एक युवती रवीना जाटव ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार होकर अपने 6150 रूपए गंवा दिए। मोबाइल के लिए विक्रेता ने अपने खाते में पहले 1000 रूपए जमा करा लिए और फिर युवती को बदनाम करने की धमकी देकर तथा उसके गंदे-गंदे फोटो तैयार कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर 5150 रूपए और अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद पीडि़ता थाने पहुंची और पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ 420, 507 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। 
फरियादिया रवीना जाटव ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि मैंने बीते दो दिन पहले ओएलएक्स साईड पर विकास पटेल की आईडी पर एक रीयल आई 6 प्रो. कम्पनी का मोबाइल देखा जो बेचने के लिए आईडी पर डला था। जिसे खरीदने के लिए मैंने उक्त नंबर 9179256153 पर फोन किया तो उसने अपना नाम विकास पटेल बताया और उसने मुझसे मोबाइल कम कीमत पर बेचने का लालच देकर 1000 रूपए अपने खाता क्रमांक 8818094292 में धोखाधड़ी कर ट्रांसफर करवा लिए। जब मैंने आरोपी विकास से मोबाइल देने की बात कहीं तो वह मुझसे 5150 रूपए की ओर मांग करने लगा। जब मैंने रूपए देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि वह उसके गंदे-गंदे फोटो एडिट कर उसकी सोशल साईट पर बदनामी कर देगा। जिसके डर से मैंने उसके खाते में उक्त राशि 5150 रूपए भी जमा करा दिए। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top