दर्ज एफआईआर को फरियादी लेना चाहता था वापिस
शिवपुरी। मजाक-मजाक मेें आरोपी चरणसिंह पुत्र विजयसिंह धाकड़ निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी और हेमंत पुत्र अशोक धाकड़ को अपने मिलने वाले रणवीर उर्फ पप्पू पुत्र सिरनाम निवासी अहीरमोहल्ला की बाइक चोरी करना महंगा पड़ा। फरियादी ने देहात थाने में मामला दर्ज होने के बाद उसे वापस लेने की बात कही। लेकिन टीआई सुनील खैमरिया ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मंगलवार रात फरियादी रणवीर उर्फ पप्पू देहात थाने में पहुंचा और उसने रिपोर्ट लिखाई कि मेरी बाइक को दो अज्ञात लोग छीनकर ले गए हैं। रिपोर्ट लिखाने के पूर्व टीआई ने उसे समझाया और कहा कि वह सुबह तक इंतजार कर ले। सुबह उसकी एफआईआर लिख देंगे। लेकिन रणवीर राजी नहीं हुआ। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। कल वह अपने दोनों मित्रों चरणसिंह और हेमंत को लेकर थाने में आया और उसने कहा कि बाइक ले जाने वाले चरणसिंह और हेमंत मेरे परिचित हैं। मेरा उनसे राजीनामा हो गया है और मैं एफआईआर वापस लेना चाहता हूं। लेकिन टीआई ने कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया।

