शिवपुरी। शिवपुरी में भी अब तेजी से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। खास बात यह है कि सैम्पलिंग कम होने के बाद भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कल मेडीकल कॉलेज की आई रिपोर्ट में 92 में से 20 पॉजिटिव केस निकले। इसका अर्थ यह है कि लगभग 22 प्रतिशत मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाली है। वहीं दूसरी ओर मेडीकल कॉलेज में टेस्टिंग किट समाप्त हो जाने से भी समस्याएं पैदा हो गई हैं। कल मेडीकल कॉलेज में जांच नहीं हुई और आज भी जांच की उम्मीद नहीं है। कल ग्वालियर में भी जांच हेतु सैम्पल नहीं भेजे गए। इस कारण कुल 92 सैम्पल की ही जांच रिपोर्ट आई है।
शिवपुरी में कोरोना के मरीज बढऩे का कारण लापरवाही मुख्य रूप से है। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं तथा खुले में खाने पीने की वस्तुओं की विक्री हो रही है। लोग बिना किसी भय के अपनी गतिविधियां संचालित किए हुए हैं। सड़कों पर मास्क लगाने वालों की संख्या में भी कमी आई है। वहीं प्रशासन द्वारा भी रोकथाम नहीं की जा रही है। कोरोना के संक्रमण से शहर का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। एक-एक घर में आधा-आधा दर्जन से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। परसों पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक संक्रमित हुए थे। वहीं कल आई रिपोर्ट में उनके पुत्र पूर्व जनपद अध्यक्ष की पत्नी भी संक्रमित पाई गई है। कटरा मोहल्ला निवासी कमलाबाई पत्नी रामसेवक झा की सोमवार को ग्वालियर में कोरोना से मौत हो गई थी। अब उनके परिवार में दो अन्य महिलाओं उमा पत्नी राजकुमार झा और सुमन पत्नी जितेंद्र झा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। श्रीराम कॉलोनी निवासी रूपा पत्नी निक्की बाल्मीकि चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकली थीं और कल आई रिपोर्ट में उसके पति निक्की, बेटा अरमान और सास नर्मदी तथा एक अन्य सदस्य प्रीति पत्नी बादल बाल्मीकि की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला अस्पताल में पदस्थ गणेश पुत्र सुनील रजक और अंकिता पत्नी दिनेश भी कोरोना संक्रमित निकली है। आईटीबीपी शिवपुरी के अमित कुमार और सोनू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण शहर से अलग अब गांवों में पैर पसारने लगा है। कल आई रिपोर्ट में करसेना की दीप्ति पत्नी सूरत धानूक और खनियांधाना की नीलम पत्नी नीलेश जैन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।


