जुआ खेलते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़े 5 जुआरी, नगदी सहित दो-दो कर और मोटरसाइकल जप्त

MP DARPAN
0
शिवपुरी। जिले की भौंती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा डालकर जुआ खेलते 5 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15 हजार 700 रूपए नगद दो-दो कारें और मोटरसाइकल जप्त की। पुलिस ने पांचों जुआरियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंती टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम तिघारी और मोहार के बीच के रास्ते में जुआ संचालित हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापा डालकर पांच जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार जुआरियों के नाम हैं नीरज पुत्र लालाराम कलावत उम्र 42 साल निवासी भौंती , शिवकुमार पुत्र कुंजीलाल सेन उम्र 35 साल निवासी मोतीपुर थाना मायापुर, प्रमोद पुत्र रामनिवास लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम नाद पिछोर, शशिकांत पुत्र द्वारिकाप्रसाद गुप्ता उम्र 54 साल निवासी भौंती, राजाभैया पुत्र रणधीर लोधी उम्र 25 साल निवासी डेल कवर। जिनके कब्जे से 13570 रू की नगदी एक बोलेरो कार क्रमांक एमपी 43 बीसी 1227, एक नैनो कार क्रमांक एचआर 76 ए 4797, एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएच 0452 एवं एक बिना नंबर की प्लैटिना मोटरसाइकिल विधिवत जप्त कर सभी आरोपियों विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top