हिन्दी दिलों को जोड़ती है : जिला युवा समन्वयक जयन्त

MP DARPAN
0
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी ने हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया
शिवपुरी। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा बर्चुअल आधार पर  बैवैक्स पर हिन्दी पर आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए जिला युवा समन्वयक एसएन जयन्त ने कहा कि एक मात्र हिन्दी ही एसी भाषा है जो लोगों के दिलों को जोडती है हमें अपनी रोज के कामकाज में हिन्दी का ही प्रयोग करना चाहिए। 
श्री जयन्त ने कहा कि युवा वर्ग अपने अपने क्षेत्र में हिन्दी के प्रोत्साहन हेतु कार्य करें। नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन 14 से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हिन्दी पखवाड़े के तहत आयोजित की जाने वाली समस्त गतिविधियों को बर्चुअल आधार पर सोशल मीडिया, सामाजिक दूरी बनाते हुए मनाया जाएगा। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु हम क्विज नारा लेखन निबन्ध चित्र कला प्रतियोगिता संगोष्ठी आदि कर सकते हैं कार्य शाला में शिवपुरी जिले के आठों विकास खण्डों के एनवायव्ही व युवा मण्डल के पदाधिकारियों ने भाग लिया कार्य शाला में राकेश लक्षकार, राजकुमार कुशवाह, लवली श्रीवास्तव, ललिता कोली, संगीता सत्यावत, सुप्रिया भार्गव, प्रवीण भारती, दुर्गेश दांगी संग्राम सिंह, पूनम शाक्य आदि ने हिन्दी के प्रोत्साहन हेतु विचार, गीत, व कविता पाठ किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top