भाजपा सरकार में सफाई कर्मचारियों का शोषण हुआ, अब जबाव देने का समय : एडवोकेट गुडडू बाल्मीक

MP DARPAN
0
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। आज मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एडवोकेट गुडडू बाल्मीक के ग्वालियर आगमन पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने स्वागत किया।  इस मौके पर एडवोकेट गुडडू बाल्मीकि ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और डॉ गोविंद सिंह ने जो उनपर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। भाजपा सरकार मे ग्वालियर के साथ पूरे मध्यप्रदेश के सफाई मजदूरों का शोषण हो रहा है अब समय आ गया। बाल्मीक समाज एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को वोट देकर भ्रष्ट भाजपा सरकार एवं लोकतंत्र की हत्या करने वाले भाजपा के प्रत्याशियों को सबक सिखाया जाए तथा ग्वालियर 15 विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुनील शर्मा को जिताकर विधानसभा भेजने का कार्य करे। बाल्मीक समाज हमेशा से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ा रहा है और जुड़ा रहेगा। हमें अपनी ताकत को पहचानने की जरूरत है। इस मौके पर संचालनकर्ता समाजसेवी विक्रम हरिया राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के भिंड जिलाध्यक्ष रूपेश पाथरे, ग्वालियर जिलाध्यक्ष सोनू लोहट, संभाग प्रभारी मनीष शेरवान, संभाग अध्यक्ष पूर्व मेजर जयंत प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष बंटी पथरोड, मनोज अगवानी, सचिव अरूण गोहर, एडवोकेट महेश बाल्मीक, कृपाल सिंह, रमेश मोरे, विनोद पारछे समाजसेवी विक्रम हरिया आदि सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top