राज्य शिक्षक संघ ने मंत्री को बताई समस्याएं एवं विकास खण्डो मे की बैठकें आयोजित
शिवपुरी। राज्य शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिवपुरी जिले के पोहरी, करैरा एवं कोलारस विकास खण्डों में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव, महासचिव दर्शन सिंह चौधरी व शिवपुरी जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी की विशेष उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक से पूर्व प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सुरेश राठखेड़ा को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की। तदोपरांत बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष यादव ने कहा कि उप चुनाव से पहले सरकार को हमारी मांगों को पूरा करना चाहिए। हमारी प्रमुख मांगे अनुकंपा नियुक्ति, सरकार द्वारा रोका गया महंगाई भत्ता और वेतनव्रद्धि तत्काल लागू की जावे और तीसरी संतान वाले आदेश को निरस्त किया जाये व उप-चुनाव के बाद पुरानी पेंशन बहाल की जाने की घोषणा की जाए। मध्यप्रदेश सरकार अध्यापक संवर्ग के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं और मांगों का यथाशीघ्र निराकरण करे अन्यथा की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
महासचिव दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि राज्य शिक्षक संघ संघर्ष के बल पर आज शिक्षाकर्मी से लेकर शिक्षक तक का मुकाम हासिल किया है, और अपनी मांगों के प्रति सरकार को चेताया कि जो हमारी प्रमुख मांगे हैं उनका निराकरण शीघ्र करें। जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी जी ने कहा कि विगत वर्षों से हमारा संगठन संघर्ष करता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप आज हमें सम्मानजनक पदनाम और पद का वेतनमान मिला है। संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेश पाठक, रामकृष्ण रघुवंशी एंव शरद निगम भी साथ रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया व पोहरी अध्यक्ष कपिल पचौरी पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा खनियाधाना अध्यक्ष परवेज खान एवं श्रीनारायण कोली व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष राहिला आसिफ एवं जिला संयोजक श्रीमती पूजा शर्मा एंव पिछोर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डिम्पल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्थानीय मांगों से प्रांतीय पदाधिकारियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में पंचम राजपूत, कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश धाकड़, आरएल ओझा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्रजेन्द्र सिंह बैस ने किया। बैठक में सुदामा साहू,भानूप्रताप परमार, संतोष गुप्ता राज्य शिक्षक संघ के विकासखंड पोहरी और करैरा के शिक्षक (अध्यापक) बड़ी संख्या में शामिल हुए।


