आरोपी ग्वालियर से चुराई गई मोटरसायकलों को शिवपुरी और शिवपुरी से चुराई गई बाइकों को ग्वालियर बेचता था
शिवपुरी। कोलारस टीआई संजय मिश्रा और उनके अधीनस्थ स्टाफ को पड़ोरा चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस टीम ने बिना नम्बर की मोटरसायकल चैक की तो वाहन चालक मोटरसायकल के कोई कागजात नहीं दिखा पाया और जब चैचिस नम्बर तथा इंजन नम्बर को इंटरनेट पर सर्च किया तो उक्त मोटरसायकल चोरी की पाई गई। पुलिस ने यह खुलासा होते ही आरोपी प्रमोद उर्फ प्रदीप गौड़ पुत्र भगवती गौड़ उम्र 25 साल निवासी प्रीति कॉलोनी बल्ला का ढ़ेरा डबरा जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी ने पूछताछ में अन्य मोटरसायकल चोरी करना भी स्वीकार कर लिया। जिस पर पुलिस ने चोरी की कुल मिलाकर 9 मोटरसायकलें बरामद कर लीं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ग्वालियर से चोरी कर शिवपुरी जिले में मोटरसायकल बेचता था और शिवपुरी से मोटरसायकल चोरी कर ग्वालियर में बेचता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीआई संजय मिश्रा अपनी टीम के साथ पड़ोरा चौराहे पर जब वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो एक बिना नम्बर की मोटरसायकल पकड़ में आई। जब चालक से कागजात मांगे गए तो उसने कागजात न होने की बात कही। इसके बाद पुलिस टीम ने उक्त मोटरसायकल के चैचिस नम्बर और इंजन नम्बर को इंटरनेट पर सर्च किया तो उक्त मोटरसायकल का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 33 एमयू 8579 पाया गया, जो थाना कोलारस से दिनांक 13 सितम्बर 2020 को चोरी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जब चालक से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रमोद उर्फ प्रदीप गौड़ बताया। आरोपी ने बताया कि ग्वालियर से मोटरसायकल चोरी करने पर यदि वह वहां विक्रय करता तो पकड़ा जा सकता था। अत: ग्वालियर से चुराई गई मोटरसायल शिवपुरी में और शिवपुरी से चुराई गई मोटरसायकल ग्वालियर में बेचता था। उसने पारागढ़ किले में रखी गईं चोरी की 8 मोटरसायकलें बरामद कराईं। जिन्हें उसने कम्पू, इंदरगंज थाना क्षेत्रों से चुराना बताया। उक्त मोटरसायकल बरामद करने में टीआई संजय मिश्रा के अलावा, एसआई एसबी शर्मा, एएसआई अरूण वर्मा, प्रधान आरक्षक रामकुमार तोमर, राजकुमारी, आरक्षक मनोज कुमार, धु्रव दुबे, भूपेंद्र सिंह, प्रव्जोत सिंह, गजराज सिंह, नरेश दुबे और दिलीप राजावत की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को दबोचा, एक मोटरसायकल बरामद
शिवपुरी। थाना सतनवाड़ा, करैरा और पिछोर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से अवैध शराब विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. अमित चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बामोर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बामोर में आरोपी रिंकू कुशवाह के घर के बरामदे से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 8000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के रिंकू कुशवाहा के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी करैरा निरी. मनीष शर्मा द्वारा मुखबिर सूचना पर कलोथरा रास्ते से आरोपी हमीर सिंह पुत्र सलमान सिंह तोमर उम्र 30 साल निवासी छान थाना अमोला को 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू के साथ विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव द्वारा भी मुखबिर सूचना पर पारेश्वर तिराहा दिनारा रोड पिछोर से आरोपी महेश पुत्र सूरजभान सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम गौचौनी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू की एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएच 5843 को विधिवत जप्त कर अरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


