कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सेन के समर्थन में वाशिद अली ने किया जनसंपर्क

MP DARPAN
0

 


जनसमर्थन के दौरान वार्डवासियों में दिखा उत्साह, जगह-जगह हुआ स्वागत



शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी की वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में श्रीमती निर्मला सेन जो ललित सेन की माताजी है को चुनाव मैदान में उतारा है। जनसंपर्क के दौरान उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। खास बात यह है कि वार्ड 2 में बड़ी संख्या में मुस्लिम बाहुल्य वोटर हैं जिन्हें कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है। आज वार्ड 2 के शक्तिपुरम खुड़ा क्षेत्र में कांग्रेस नेता एवं नागरिक बैंक के अध्यक्ष वाशिद अली और शाबिर अली बाबूजी द्वारा निर्मला सेन के समर्थन में जनसंपर्क किया। इस दौरान रैली की शक्ल में बड़ी संख्या में लोग जनसंपर्क मौजूद रहे। खासबात यह रही है कि जनसंपर्क के समय वार्ड वासियों में उत्साह देखते बन रहा था। वार्ड में जगह-जगह वाजिद अली सहित कांग्रेसी प्रत्याशी का स्वागत भी किया जा रहा था और वार्डवासियों ने भरोसा दिला


या कि वह निर्मला सेन को ही अपने पार्षद के रूप में देखना चाहते हैं। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेता वाशिद अली, शाकिर खान, शाबिर बाबूजी, मुन्ना चक्की वाले, अशफाक खान पत्रकार, मुश्ताक चाचा, अनीफ भाई, समीर हाफिजजी, रिंकू सेन, लोकेन्द्र वशिष्ठ, अनिल तोमर, रविन्द्र राजपूत, मनीष बंसल, संजय शर्मा, अख्तर खान, चांद खान, समीर खान, भूरा खान, यूनिस खान एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top