पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के अहंकारिक बोल

MP DARPAN
0

कांग्रेस प्रत्याशी जीता तो उसे हत्यारे की तरह बैठाऊंगा व्यवहार 


शिवपुरी।
पोहरी विधानसभा क्षेत्र की बैराड़ नगर परिषद के भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उदघाटन में लोकनिर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने यहां तक कह दिया कि यदि कांग्रेस चुनाव जीती तो वह कांग्रेस प्रत्याशी से हत्यारे की तरह व्यवहार करेंगे और वह मेरे पास आता है तो उसे ऐसे बैठाऊंगा जैसे किसी हत्यारे को बैठाया हो और मेरे रहते हुए वह अपने वार्ड में किच्च (शिलापट्टिका विकास के काम) भी नहीं लगा पाएगा। उनके अहंकार में चूर बिगड़े बोल की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। 

श्री राठखेड़ा बैराड़ के वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा की महिला प्रत्याशी सेवा तुलाराम यादव के कार्यालय का उदघाटन कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांगे्रस अगर अच्छी पार्टी होती तो मैं इस्तीफा देकर भाजपा में नहीं आता। इसलिए भाजपा को विजयी बनाईए क्योंकि भाजपा ही विकास कर सकती है। सभी कार्यकर्ता व्यक्ति विशेष को न देखते हुए पार्टी के लिए कार्य करें और बैराड़ में भाजपा को विजयी बनाए। बैराड़ में कांग्रेस का कोई पार्षद विजयी हुआ तो वह अपने वार्ड में पत्थर की एक किच्च भी नहीं लगा पाएगा। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top