एक एक मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का अनोखा प्रयास

होली त्यौहार को देखते हुए मिठाई के डिब्बों, गुलाल, पिचकारी पर मतदाता जागरूकता पैंपलेट लगाकर घर-घर पहुंचाने की कोशिश



शिवपुरी।
7 मई को गुना- शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसके मद्देनजर शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन एवं स्वीप जिला नोडल/सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के निर्देशन में जनपद शिवपुरी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखे प्रयास किये जा रहे हैं। शिवपुरी की सभी मिठाई वालो, रंग गुलाल पिचकारी विक्रेताओं से सम्पर्क करके समस्त मिठाई के डिब्बों, गुलाल के पैकेट्स के ऊपर मतदाता जागरूकता संबधी पम्पलेट्स लगाकर प्रशासन प्रत्येक घर तक स्वीप गतिविधियों को पहुँचाने की कोशिश कर रहा है, जिससे एक एक मतदाता वोट डालने के लिए प्रेरित हो सके।

आगामी महीने में त्योहारो की भरमार है त्यौहार में मिठाई घरो तक ना आये ये संभव ही नहीं है ऐसे में प्रशासन मिठाई के डिब्बों पर पम्पलेट्स लगाकर प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने का एवं मतदान की तिथि ना भूलने की अपील *सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो* नारे के माध्यम से कर रहा है ।

इनका कहना है


2019 के चुनाव में जनपद शिवपुरी के 60% से कम मतदान होने वाले मतदान केन्द्रो को चिन्हांकित करके उनके कारण जानकर उनका निदान करके वोटिंग प्रतिशत इस बार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

-उमराव मरावी सीईओ जिला पंचायत /नोडल स्वीप गतिविधि जिला शिवपुरी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments