फिजीकल पुलिस ने किया स्कूल संचालक के घर हुई 80 लाख की चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 6 फरार

MP DARPAN
0

आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा एवं एक एम्बुलेंस जब्त  


शिवपुरी।
फिजीकल थाना पुलिस ने 2 फरवरी की रात्रि को हुसैन टेकरी के सामने रहने वाले ईस्टर्न पब्लिक स्कूल संचालक सुबोध अरोरा के घर हुई 80 लाख रूपए की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पहचान कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं चोरी की योजना में शामिल अन्य 6 आरोपी फरार बने हुए हैं। फरार आरोपी गुना के पारधी बताए गए हैं जिनमें 3 आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ है। घटना वाले दिन स्कूल संचालक का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने ओरछा गया हुआ था। 

पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुबोध अरोरा के स्कूल में ड्राइवरी का काम करने वाला जुझार सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी घटना के एक दिन बाद से बिना कुछ बताए काम पर नहीं आ रहा हैं। जुझार का सुबोध अरोरा के घर आना-जाना था। सूचना पर से ड्राइवर जुझार सिंह को पकड़ा गया उसने बताया कि साथी पवन चौहान मोंगिया पुत्र मिंजलाल मोंगिया उम्र 32 साल निवासी चिटौरा थाना सतनवाड़ा के साथ मिलकर सुबोध अरोरा के घर चोरी की योजना बनाई। पवन ने अपने अन्य शिवपुरी के साथियों जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र चुन्नीलाल आदिवासी उम्र 20 साल निवासी शिकारीपुरा गोपालपुर तथा विनोद गुर्जर पुत्र औतार सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी अमरखौआ थाना सिरसौद को साथ में लिया एवं गुना के 6 पारधियों को बुलाया, जिनमें से तीन के नाम संतोष पारधी, लखन पारधी तथा सुरजन पारधी ज्ञात हुए हैं। आरोपी जुझार सिंह, पवन, जीतू तथा विनोद गुर्जर ने गुना के दो पारधियों के साथ 2 फरवरी को रैकी की थी। जुझार सिंह को पता था सुबोध अरोरा 1 फरवरी से तीन दिनों के लिए शादी में ओरछा गए हैं। जुझार ने कुलदीप सिंह तोमर को रुपयों का लालच देकर मारुति ईको एम्बुलेंस ले जाने के लिए तैयार किया था। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी जुझार सिंह पिता गुरमेज सिंह निवासी हातौद हाल प्रियदर्शनी कॉलोनी से एक नीले रंग का जेवर रखने का पाउच, सोने जैसी धातु के दो कान के झुमके चादी जैसी धातु की कटोरी व चम्मच सोने जैसी धातु का कड़ा जिसमे नग लगे हैं, एक एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एमपी 33 जेडई 7726 जब्त की हैं। आरोपी जीतु उर्फ जीतेन्द्र पिता चुन्नीलाल मोंगिया उम्र 20 सालनिवासी शिकारीपुरा गोपालपुरा सेचांदी जैसी धातु की एक छोटी कटोरी चांदी जैसी धातु का ब्रेसलेट जिसमें सफेद नग लगे हैं, एक सोने जैसी धातु मे मोती लगे हार जिसमें सफेद नग लगे हैं दो सफेद नग लगे कान के टॉप्स, आरोपी पवन पिता मिजलाल मोगिया उम्र 32 साल निवासी चिटौरा थाना सतनवाड़ा से एक पैडल जिसमें चमकीले नग व मोती लगा है। चांदी जैसी धातु की एक कटोरी व चम्मच सोने जैसी धातु का कड़ा जिसमे नग लगे हैं। ताला तोडऩे के दो लोहे के औजार, एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएस 2369 जप्त की हैं। आरोपी कुलदीप तोमर उम्र 38 साल निवासी पीएस होटल के पीछे शिवपुरी से सोने जैसी धातु का मोती लगा हार, चांदी जैसी धातु में बड़े सफेद चमकीले नग लगे धातु का हार, ईको मारुति एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 30 सी 6635, विनोद गुर्जर पुत्र औतार गुर्जर उम्र 28 साल निवासी अमरखोआ थाना सिरसौद शिवपुरी चांदी जैसी धातु की छोटी कटोरी, सोने जैसी धातु का कान का झुमका जिसमें सफेद नग लगे हैं एक चांदी जैसी धातु का ब्रेसलेट, दो कान के टाप्स जिसमें सफेद मोती व सफेद नग लगे हैं एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएन 7873 जब्त की हैं। चोरी का खुलासा करने में फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव, कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव, सायबर सेल प्रभारी धर्मेन्द्र, सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत, सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे, उनि दीपक पलिया, उनि कुसुम गोयल, सउनि बलवीर सिंह कौरव, सउनि अजय सिंह तोमर, सउनि बृज्रपाल सिंह तोमर, प्रआर सत्यवीर सिंह जादौन, प्र.आर. राजवीर सिंह, प्र.आर. योगेश सेगर, प्र.आर. नरेश यादव, प्र.आर. गजेन्द्र परिहार, प्र.आर. धर्मेन्द्र सेगर, प्र.आर. हिरदेश पाराशर, प्र.आर. उदय सिंह तोमर, प्र.आर.  निरंजन, म.आर. रानी तोमर, आर. पुष्पेन्द्र रावत, हरिओम यादव, विजय मीणा, सैनिक रिकू बाथम, पदम मांझी, भूपेन्द्र यादव,  भोला सिंह, राहुल, मुकेश यादव, प्रशांत जादौन, शिवसिंह एवं सौरभ की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top