जंगली जानवर के हमले से 30 भेड़ों की मौत, 8 घायल

MP DARPAN
0

ग्रामीण बोले- तेंदुए ने किया शिकार, पगमार्क को जांच के लिए लैब भेजा


शिवपुरी।
नरवर तहसील के ठाठी गांव में सोमवार रात एक अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों के बाड़े में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण हरभजन बघेल की 30 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 8 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। वन विभाग प्रारंभिक जांच में इसे तेंदुए के द्वारा किया गया हमला माना जा रहा है।

पीडि़त हरभजन बघेल ने बताया कि घटना के समय वे सतनवाड़ा में एक शादी समारोह में गए थे। घर पर केवल बच्चे मौजूद थे, जब रात में बाड़े में बंद भेड़ों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। इसमें 30 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 8 भेड़ें घायल हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पशु चिकित्सा दल मौके पर पहुंचा, डॉक्टर ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। वहीं वन अमले ने घटनास्थल से मिले पदचिन्हों और अन्य सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा है। प्रथम दृष्टया इस हमले को तेंदुए द्वारा अंजाम देना माना जा रहा है। यह क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले डिगवास गांव में एक जंगली जानवर ने 47 भैंसों को मार डाला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेहरा गांव में एक तेंदुए को बकरी पर हमला करते देखा गया था, जिससे आशंका है कि दोनों घटनाओं के पीछे वही जानवर हो सकता है। इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top