युवक की हत्या कर पेट्रोल से जलाकर शव जंगली क्षेत्र में फेंका

MP DARPAN
0

परिजनों ने विवाहित महिला के पति पर लगाए आरोप


शिवपुरी।
देहात थाना क्षेत्र में स्थित जवाहर कॉलोनी में रहने वाली एक मजदूर युवक राहुल चौधरी की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए उसके शव को जला दिया और जले हुए शव को ग्राम सुजवाया के पास जंगली क्षेत्र में फेंक दिया। कल युवक राहुल चौधरी का शव पुलिस ने बरामद किया। परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों के चलते राहुल की हत्या की गई है और उन्होंने एक विवाहित युवती पर हत्या का  शक जाहिर किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

विदित हो कि युवक राहुल पुत्र मोतीलाल चौधरी उम्र 25 साल अपने पड़ौस में रहने वाले बिट्टू परिहार का मकान बना रहा था। इसी क्रम में विट्टू ने रविवार शाम को मजदूरी का हिसाब करने के लिए उसे अपने घर में बुलाया वह इसके बाद राहुल लौट कर वापस घर नहीं पहुंचा। रात आठ बजे राहुल ने घर पर फोन लगाकर यह अवश्य कहा कि वह रात को 11 बजे तक वापस आ जाएगा। अचानक वह किसी काम से वह बाहर चला गया है। यह फोन सुनकर परिजन निश्चिंत हो गए और सो गए और उन्हें यह पता नहीं चला की राहुल घर नहीं लौटा है। सुबह जब राहुल घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बिट्टू से पूछताछ की इस पर बिट्टू ने कहा कि वह तो शाम को ही हिसाब कर उसके यहां से चला गया था। राहुल के दोस्त जीतू ने बताया कि राहुल शाम को उसके सामने एक कार में बैठकर गया था। जब राहुल का पता नहीं चला तो परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कल अज्ञात शव सुजवाया गांव के मोड़ से बरामद किया। मृतक  के शरीर पर चोट के निशान थे और उस पर पेट्रोल डालकर आग भी लगाई गई थी। चोट के निशान किसी धारदार हथियार के थे। पुलिस ने अज्ञात युवक की शिनाख्त की तो वह शव राहुल चौधरी का निकला। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। 

राहुल की महिला मित्र और उसके पति पर शक 

राहुल के भाई विकास ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में एक महिला की राहुल से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद राहुल उसके घर जाने लगा था। जब महिला के पति को राहुल और उसकी पत्नि दोस्ती का पता चला तो उन्होंने राहुल को टोका तथा राहुल और महिला के पति के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद राहुल को महिला के पति ने देख लेने की धमकी दी थी। महिला अपने पति का घर छोड़कर मायके चली गई थी। विकास को महिला के पति पर संदेह है। राहुल के न मिलने पर उन्होंने महिला से भी उसके बारे में बात की थी। तो महिला ने बताया था कि रविवार को राहुल ने फोन पर उसे मैसेज किया था कि वह बिट्टू परिहार के साथ है और उसकी ससुराल जा रहा है। 

इनका कहना है

कल राहुल का शव मिला था। पुलिस ने उसके परिजनों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही राहुल की हत्याकाण्ड पर पड़ा पर्दा साफ हो जाएगा।

रत्नेश यादव, टीआई देहात थाना

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top