श्री सिंधिया हुए भावुक, बोले- शरीर की आखिरी सांस तक आपके साथ रहूंगा
शिवपुरी। सांसद के रूप में अपने एक साल के कार्यकाल में गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इलाके में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। जनसमस्याओं का कोई भी क्षेत्र उनसे अछूता नहीं रहा हो जिसमें ग्वालियर नरेश ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरी हार्दिकता और तन्मयता के साथ उसके निदान का प्रयास ना किया हो। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए शिवपुरी के समाजसेवियों, व्यापारिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने सिंधिया के शिवपुरी आगमन पर उनका अभूतपूर्व और आतिशी स्वागत किया। नगर के प्रमुख मार्गों से निकली उनकी भव्य शोभायात्रा में सिंधिया का अभिनंदन करने के लिए देर रात्रि के बाद भी जनसमूह उमड़ पड़ा। शोभायात्रा के पश्चात नक्षत्र गार्डन में समाजसेवी लवलेश जैन चीनू के संयोजकत्व में शानदार स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जनता की प्रतिक्रिया देखकर इतने भावुक हुए कि वह मंच से बोल उठे कि मैं अपने जीवन की आखिरी सांस तक आपके सुख-दुख में आपके साथ रहूंगा। यहां तक कि श्री सिंधिया ने कहा कि जिस तरह से ग्रामों में कोटवार गांव की सुरक्षा व्यवस्था करता है ठीक उसी तरह मैं भी आपका कोटवार हूं और सिंधिया परिवार का जिन-जिन क्षेत्रों का दिल से रिश्ता है उन्होंने नाम गिनाते हुए कहा कि चाहे शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, श्योपुर या मालवा हो, मैं उनके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। सम्मान समारोह की खास बात यह रही कि जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, विधायक देवेन्द्र जैन, महेन्द्र यादव और प्रीतम लोधी के अलावा मंच पर कोई अन्य राजनेता या भाजपा पदाधिकारी मौजूद नहीं था। जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने मंच से कड़े लहजे में अनुशासन की दुहाई देते हुए भाजपा नेताओं से कहा कि वह सबसे आखिर में पड़े सोफों पर विराजमान रहें तथा आम जनता, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों और व्यापारियों को सिंधिया जी से मिलने दें। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एक-एक समाजसेवी संगठन की टेबिल पर जाकर खुद व्यक्तिगत रूप से उनसे मिले और शिवपुरी के विकास के लिए उनकी भावनाओं को जाना। यहां भी सिंधिया का समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया। मंच पर विधायक देवेन्द्र जैन ने श्री सिंधिया को चांदी का मुकुट पहनाया और कार्यक्रम के संयोजक लवलेश जैन तथा उनकी टीम ने सिंधिया का बड़ी माला पहनाकर आतिशबाजी की गूंज के साथ जोरदार स्वागत किया।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार दिवसीय दौरे के क्रम में कल शाम 7:30 बजे ग्वालियर से कार द्वारा शिवपुरी पहुंचे। शिवपुरी जिले की सीमा से श्री सिंधिया के जोरदार स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया और शिवपुरी में थीम रोड पर श्री सिंधिया के स्वागत करने का तांता लग गया। उनके स्वागत में राजनेताओं के अलावा समाजसेवियों और आमजन की भी जोरदार भागीदारी रही। थीम रोड पर नई विकसित हो रही कॉलोनी संध्या ग्रीन्स पर संचालक महेन्द्र गोयल और ललित मोहन गोयल ने श्री सिंधिया का आतिशी स्वागत किया। श्री गोयल ने श्री सिंधिया से कॉलोनी चलकर देखने को कहा, इस निवेदन को श्री सिंधिया ने स्वीकार किया और उन्होंने कॉलोनी के भीतर जाकर उसका अवलोकन किया जिससे श्री गोयल काफी अभिभूत हुए और उन्होंने कहा कि महाराज आपके चरण यहां पड़ गए हैं इससे यह कॉलोनी धन्य हो गई है। स्वागत का सिलसिला वायपास चौराहा और कमलागंज में भी निरंतर जारी रहा। यहां डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर श्री सिंधिया का स्वागत हुआ। माधव चौक पर भाजपा पार्षद विजय बिंदास ने श्री सिंधिया के स्वागत के लिए जोरदार व्यवस्थाएं की थीं। श्री सिंधिया के समक्ष विधायक देवेन्द्र जैन ने पार्षद बिंदास की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। इस पर सिंधिया ने पीठ थपथपाकर उनका उत्साहवर्धन किया। सदर बाजार में श्वेताम्बर जैन समाज, शिवपुरी विकास मंच और सर्राफा एसोसिएशन की ओर से तेजमल सांखला के नेतृत्व में सिंधिया का जोरदार स्वागत हुआ। श्री सांखला ने चांदी की करधनी से सुसज्जित गेट बनाकर श्री सिंधिया का स्वागत किया। राजमाता विजयाराजे सिंधिया समिति सहित अनेकों समाजसेवी संगठनों ने अपने लाड़ले नेता के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्री सिंधिया ने भी उदारतापूर्वक एक-एक व्यक्ति से सम्मान ग्रहण किया और अपने बड़प्पन का परिचय दिया। उनकी विनम्रता ने प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित किया। बुजुर्ग बताते हैं कि उन्होंने अपने जीवनकाल में किसी भी नेता का इतना जोरदार स्वागत होते हुए नहीं देखा जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग ने अपनी भागीदारी का निर्वहन किया हो। लगभग तीन घंटे तक शहर में चले स्वागत सत्कार के बाद श्री सिंधिया रात्रि 10:30 बजे के लगभग अभिनंदन स्थल नक्षत्र गार्डन पहुंचे जहां उनके स्वागत में देर रात्रि के पश्चात भी हजारों लोग जमे हुए थे।
सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर नहीं, विश्व स्तर पर शिवपुरी की पहचान बनाना मेरा लक्ष्य : श्री सिंधिया
अभिनंदन समारोह में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी से अपने भावनात्मक लगाव को स्पष्ट करते हुए कहा कि एक जमाना था जब शिवपुरी के जंगलों में बाघ ही बाघ थे, लेकिन धीरे-धीरे सारे के सारे बाघ विलोपित हो गए। यह मेरे लिए गहन चिंता का विषय था इसलिए मैंने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से अनुरोध कर शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिलाने की मांग की जिस पर उनका कहना था कि माधव नेशनल पार्क शहर के नजदीक है और शेर कभी भी किसी भी घर में घुसकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस पर मैंने उनसे टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 14 किमी लम्बी और 12 फीट ऊंची दीवार बनाने का अनुरोध किया जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ रूपए है और मैं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र जी का धन्यवाद अदा करता हूं कि उन्होंने मेरी मांग को सदास्यतापूर्वक स्वीकार किया। आज टाइगर रिजर्व में 5 टाइगर और 3 शावक सहित 8 टाइगर हैं। इससे शिवपुरी की पहचान न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि विश्व स्तर पर भी बनेगी, जो कि मेरा लक्ष्य है। संख्या सागर झील में जलकुंभी के कारण पानी दिलाई नहीं देता था। इस समस्या को पहचान कर मैंने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से जलकुंभी की सफाई के लिए 2 करोड़ रूपए की मशीनें मंगवाईं जिससे अभी तक 40 प्रतिशत जलकुंभी साफ हो चुकी है तथा शीघ्र ही शेष जलकुंभी भी समाप्त हो जाएगी। श्री सिंधिया ने इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। श्री सिंधिया ने बताया कि सांसद बनने के बाद मैंने विधायक देवेन्द्र जैन और पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित विभिन्न गणमान्य नागरिकों से सुझाव मांगे कि शिवपुरी का निर्माण कैसा होना चाहिए और इसके बाद मैंने योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य को पूर्णता दिलाने के लिए दिल से प्रयास शुरू कर दिए हैं। श्री सिंधिया ने खुशी जाहिर की कि मेडिकल कॉलेज में आगामी माह की 10 तारीख को मेडिकल ग्रेज्युएट का पहला बेच निकलकर आएगा जो देश और विश्व को समर्पित होगा। श्री सिंधिया ने उन्हें जीवनदाता निरुपित किया और कहा कि मेडिकल कॉलेज की जीवंतता जीवनदाताओं से ही है। श्री सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक में 80 करोड़ रूपए के घोटाले के बाद भी मेरे किसान भाई और बैंक उपभोक्ता परेशान थे। उनकी गाड़े पसीने की कमाई बैंक से निकल नहीं पा रही थी इस पर मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अनुरोध कर सहकारी बैंक को 50 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराई। शिवपुरी में पानी की लाइन के लिए भी मैं सतत प्रयत्नशील रहा और बदरवास में शीघ्र ही जॉकेट बनाने का कारखाना खुलेगा जिसमें महिलाओं को रोजगार मिलेगा और मेरे बदरवास की जॉकेट देश और विदेश में पहुंचकर वहां पहनी जाएंगी। शिवपुरी में एयरपोर्ट भी शीघ्र ही बनेगा, इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने 300 एकड़ भूमि स्वीकृत की है और नागरिक विमान मंत्रालय ने 50 करोड़ रूपए की राशि एयरपोर्ट बनाने के लिए उपलब्ध कराई है। प्रारंभिक चरण में यहां से छोटे शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी और इसका किराया कम रहे, मैं इसका भी ध्यान रखूंगा। श्री सिंधिया ने कहा कि शीघ्र ही शिवपुरी में एक बड़ा उद्योग खोला जाएगा। श्री सिंधिया ने कहा कि मैं आपके जीवन में थोड़ा सा भी स्थान पाता हूं तो मैं अपने जीवन का धन्य मानूंगा, क्योंकि मेरा आपका राजनैतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक संबंध है।
स्वागत भाषण में गिनाईं गईं सिंधिया की उपलब्धियां
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान में आयोजित समारोह में स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के संयोजक लवलेश जैन चीनू ने शिवपुरी के विकास में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की एक-एक उपलब्धियों का बखान किया और उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गौरव की बात है कि हमारे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं जो कि विकास के मसीहा हैं। उनके हृदय में आमजन के प्रति पीड़ा है और राजनैतिक व्यक्ति के रूप में नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के नाते उनका जुड़ाव क्षेत्र से रहता है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया और स्व. माधवराव सिंधिया के पदचिन्हों पर चलकर वह राजनीति नहीं, बल्कि समाजसेवा के कार्य में पूरे तन-मन-धन से जुटे हैं। इस अवसर पर लवलेश जैन चीनू ने सिंधिया के विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों की भरपूर सराहना मिली। समारोह में विधायक देवेन्द्र जैन ने भी श्री सिंधिया का गुणगान किया और कार्यक्रम का सुंदर संचालन संजीव बांझल ने किया।




