शिवपुरी। खनिज विभाग की टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षमता से अधिक एम सैण्ड खनिज का परिवहन करते हुए दो हाइवा डंपर को जब्त किया है। प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि प्रस्तावित कर प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया है।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में 7 अप्रैल को खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के नेतृत्व में शिशुपाल वैश, रवि नागर, रघुराज गुर्जर सिपाही के साथ खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण की रोकथाम हेतु क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण में ग्राम अमोला में एक डम्पर हाइवा खनिज एम मैण्ड का ऑवर लोड परिवहन करते हुये पाया गया तथा एक हाइवा डम्पर ग्राम सुरवाया पर खनिज एम सैण्ड का ओवर लोड परिवहन करते हुये पाया गया दोनो हाइवा डम्परों को जप्त कर पुलिस थाना अमोला एवं सुरवाया की अभिरक्षा मे सुरक्षार्थ रखा जाकर दोनो वाहनों पर अवैध परिवहन ETP में अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करते पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्द किया जाकर अर्थदण्ड राशि प्रस्तावित कर प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा है।


