भूसा प्लांट का कर्मचारी ही निकाला आरोपी, नौकरी से निकाले जाने के आखिरी दिन चोरी को दिया अंजाम
शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने अज्ञात चोरी को 4 घंटे के भीतर ही ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण जब्त किए हैं जिसमें 2.50 लाख रूपए नगदी एवं 1 लाख रूपए के आभूषण शामिल हैं। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपी ने चोरी की वारदात को भूसा प्लांट से झूठा फंसाकर नौकरी से निकाले जाने से नाराज होकर 3.50 लाख रूपए की चोरी को अंजाम दिया।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव के अनुसार 6 मई को फरियादी सोनू राठौर निवासी शारदा कॉलोनी ने थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गौरिस वायो एनर्जी भूसा प्लांट रायश्री रोड पर एकाउंटेंट है। प्लांट का मुनीम संजू सिंह चौहान अपने परिवार के साथ प्लांट परिसर में बने कमरे में रहता था और 3 मई को शादी समारोह में ग्वालियर गया हुआ था। इसी दौरान 5-6 मई की रात किसी ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से 2.50 लाख की नगदी और 1 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। जांच में पता लगा कि आरोपी नीरज विश्वकर्मा पूर्व में उसी प्लांट में कार्यरत था, लेकिन छोटी-मोटी चोरी के चलते दो महीने पहले उसे निकाल दिया गया था। वारदात की रात वह अपने पिता के स्थान पर काम करने आया था। पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसे संजू चौहान द्वारा झूठा फंसाकर नौकरी से निकाला था। इसी रंजिश में उसने कमरे से चोरी की और माल को अपने गांव बडागांव के पास घूरे में दबा दिया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रत्नेश सिंह, उनि जेबी सिंह वैस, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल एवं उनकी टीम), प्रआर. दीपचंद्र, विनय कुमार, आर. देवेन्द्र सेन, प्रआर. अजय शर्मा, मोहन सिह चौहान, सुरेन्द्र दुबे, आर. दिनेश सिंह, बदन सिंह, सचेन्द्र शर्मा, शकील खान, ऋषभ करारे, पुष्पेन्द्र रावत, रणवीर शर्मा, राघवेन्द्र रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही है।