विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
शिवपुरी। संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 मई से 10 मई तक शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 8 मई रात्रि लगभग 8 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। इसके बाद वे माधव विहार कॉलोनी और मोती बाबा मंदिर क्षेत्र में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसी प्रकार 9 मई को सुबह 11 बजे पवा-सिद्ध मार्ग पर रेपी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे। रिझोदा, एजवारा और श्रीपुरचक में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने जाएंगे एवं नैनागिरी में ग्राम चौपाल लगाएंगे। बरोदिया (बिजरोनी) में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन 10 मई को सुबह 10:15 बजे नक्षत्र गार्डन में सोशल मीडिया टीम से मिलेंगे, इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण और स्टाफ से संवाद करेंगे। दोपहर 12:20 बजे कलेक्ट्रेट में दिशा बैठक और इसके बाद प्रेसवार्ता होगी। 3 बजे आईटीआई शिवपुरी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। माधवराव सिंधिया खेल परिसर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, इसके पश्चात अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे।
संसदीय क्षेत्र के दौरे को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक आयोजित
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। यहां वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने सांसद सिंधिया के कार्यक्रम के बारे में बताया और कार्यकर्ताओं को तैयारी करने के लिए कहा। विस्तार से जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने बताया कि सांसद सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं वह 8 मई से लेकर 10 मई तक शिवपुरी जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे वहीं 11 मई को अशोकनगर के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।