अब 79 पैक्स समितियों के माध्यम से भी किसानों को मिलेगा खाद

MP DARPAN
0

कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को खाद्य वितरण केंद्रों पर व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश 


शिवपुरी।
किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त एसडीएम को खाद्य वितरण केंद्रों पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होना चाहिए। कृषि विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम को लगातार व्यवस्था पर निगरानी करना है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की बढ़ती भीड़ के कारण यह निर्णय लिया गया है कि अब 79 पैक्स समितियों के माध्यम से भी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा।

गत दिवस कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप आयुक्त सहकारिता  मुकेश जैन को आवश्यक कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मार्कफेड को खाद भंडारण की व्यवस्था संचालित करने के लिए 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अब किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, समितियों के माध्यम से वितरण  होगा। पिछले तीन वर्षों से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी वित्तीय तरलता की समस्या के चलते किसानों को कृषि ऋण, खाद या नगद राशि वितरित नहीं कर पा रहा था, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा बैंक की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए 50 करोड़ रुपये की अंशपूंजी सहायता राशि प्रदान की गई है, जिससे अब किसानों को समितियों के माध्यम से कृषि ऋण के रूप में खाद उपलब्ध कराया जा सकेगा। खरीफ सीजन को देखते हुए खाद वितरण की तैयारी तेज कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top