केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास रंग लाए, अन्नदाताओं के लिए खाद लेकर शिवपुरी पहुंची खुशहाली की ट्रेन

MP DARPAN
0

किसानों को मिली 2763 मीट्रिक टन डीएपी खाद


शिवपुरी।
केंद्रीय दूर संचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा शिवपुरी जिले के सभी अन्नदाताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए की ष्ठ्रक्क खाद की व्यवस्था करवा दी है। जिससे सभी किसान भाइयों में खुशी की लहर है। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने परिवार के मुखिया होने का फर्ज निभाते हुए शिवपुरी जिले के अन्नदाताओं की समस्या का निवारण किया।

आज जैसे ही शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पर खाद की रैक पहुंची तो शिवपुरी भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, सिंधिया जन संपर्क कार्यालय सह प्रभारी कपिल भार्गव मौके पर पहुंच गए जिन्होंने खाद की जानकारी ली। जिला अध्यक्ष भाजपा जसवंत जाटव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ट्रेन नंबर 33325 से आज आईपीएल डीएपी खाद की 2763 मैट्रिक टन खाद शिवपुरी स्टेशन पहुंची है जिसमें से मार्कफेड संस्था को 1150 मीट्रिक टन खाद मिलेगी जिसमें से 35 सोसाइटी को 875 मीट्रिक टन खाद तथा निजी संस्थाओं से 350 मीट्रिक टन खाद का वितरण होगा। इस प्रकार किसानों को कुल 2763 मीट्रिक टन खाद मिलने से किसानों में खुशी की लहर है। भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव सहित समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं शिवपुरी के किसानों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का किसानों को 2763 मीट्रिक टन डीएपी खाद मिलने पर आभार जताया है।

राहुल गांधी पर सिंधिया का पलटवार, कहा- ऐसे समय पर भारत की एकता और अखंडता पर सवाल खड़े करना समझ से परे 

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके सवालों को लेकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा प्रश्नकाल में रहते हैं। हमेशा भारत की एकता, अखंडता और मान सम्मान पर सवाल खड़े करते हैं। उनकी क्या विचारधारा है यह कोई नहीं बता सकता।  दरअसल, राहुल गांधी ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से विदेश नीति पर 3 सवाल करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी जी की यह आदत है। वह देश की अखंडता एकता और देश के मान सम्मान पर प्रश्न करते है। कहां 140 करोड़ जनता एक हो रही है और कुछ तत्व है जो भारत की प्रभुता भारत की एकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आज जब सामने आतंकवादी और दुश्मन है, उसे समय भी प्रश्न करना यह मुझे सीमा से परे लगता है। उनकी क्या विचारधारा है यह शायद आप भी नहीं बता सकते और न ही मैं बता सकता हूं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top