शिवपुरी। इंदार थाना पुलिस ने नयागांव रोड पर वारदात की नियत से घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउंड जब्त किया है।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया के अनुसार, 23 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इन्दार नयागाँव रोड पुलिया के पास मे अवैध कट्टा लिये कोई वारदात करने की नियत से बैठा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा जिसे पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जुम्मन पुत्र कोमल खान उम्र 36 साल निवासी कुटवारा थाना इन्दार का होना बताया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिले जिन्हे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर जितेन्द्र सिंह, आरक्षक दिलीप शाक्य, आरक्षक आलोक सिंह, आरक्षक आलोक मीणा की सराहनीय भूमिका रही।