झमाझम बारिश के बाद उफनते नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली बही, ग्रामीणों ने बचाया 4 युवकों को

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में झमाझम बारिश के बादशुक्रवार की सुबह कुंअरपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उफनते नाले को पार करने की कोशिश में बह गई। भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था। जिस कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 4 युवक बहने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने रस्सी से रेस्क्यू कर सभी युवकों को बचा लिया गया। 

जानकारी के अनुसार जिले के पटेवरी गांव के विनोद आदिवासी, विमल आदिवासी, पूरन आदिवासी और एक ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरी ट्रॉली लेकर शिवपुरी जा रहे थे। इस दौरान कुंअरपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के पास नाले में तेज बहाव के बावजूद चालक ने ट्रैक्टर उतार दिया। पानी के तेज बहाव में ट्रॉली बहकर पुलिया के बीम में जा फंसी। इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल रस्सियों की मदद से चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top