शिवपुरी प्रशासन की जमीन से जुड़ी राहत कार्यवाही
शिवपुरी। जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में जब लोगों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी सहारे की, तब कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, कोलारस विधायक महेन्द्र यादव और एसपी अमन सिंह राठौर खुद मदद का भरोसा बनकर पहुंचे। शिवपुरी प्रशासन की यह कार्यवाही सिर्फ प्रशासनिक दौरा नहीं, बल्कि मानवीयता, त्वरित एक्शन और जमीनी जुड़ाव का बेहतरीन उदाहरण बन गई है।
कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र के अनंतपुर, पचावली, संगेश्वर, छोटी गुरवार और बांसखेड़ी जैसे गांवों में जहां पानी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया, वहां प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व पुनर्वास कार्यों की बारीकी से समीक्षा की।
मदद सिर्फ कागजों में नहीं, गांवों तक पहुंचे
ग्रामीणों से बातचीत कर जनहानि, फसल एवं मकान क्षति की जानकारी ली गई। कलेक्टर चौधरी ने निर्देश दिए कि हर प्रभावित परिवार को भोजन व राहत सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए। चिकित्सा शिविर लगाकर दवाएं व उपचार सुनिश्चित किया जाए। आरबीसी 6(4) के तहत सर्वे कर मुआवजा प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए।
राहत शिविर का किया निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता जांची
बदरवास क्षेत्र के ग्राम रिजोदी में संचालित राहत शिविर में जब प्रशासनिक टीम पहुंची, तो सिर्फ पूछताछ नहीं, खुद भोजन की गुणवत्ता जांची गई। स्वास्थ्य शिविरों की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
विधायक यादव ने दिलाया भरोसा, सरकार आपके साथ है
कोलारस विधायक महेन्द्र यादव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की हर योजना और सहायता आपके लिए है, कोई भी पीडि़त वंचित नहीं रहेगा।