शिवपुरी। बीती रात जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिला प्रियंका बाथम को अचानक ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी। स्थिति आपातकालीन थी और समय का इंतजार नहीं किया जा सकता था। ऐसे समय में जवाहर कॉलोनी निवासी युवा दीपेश राठौर ने मानवता का परिचय देते हुए रात 10:30 बजे अस्पताल पहुंचकर समय पर रक्तदान किया।
दीपेश की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते महिला को समय पर रक्त मिल सका, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। अस्पताल स्टाफ व मरीज के परिजनों ने दीपेश के इस कार्य की सराहना की। यह उदाहरण बताता है कि एक रक्तदाता कितनी बड़ी भूमिका निभा सकता है।