इंदौर/मुंबई। देश को झकझोर देने वाले चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम होगा “हनीमून इन शिलांग”, जो एक नवविवाहित दंपती की हनीमून ट्रिप के दौरान हुए खौफनाक मर्डर पर आधारित होगी। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
फिल्म का निर्देशन मुंबई के एस.पी. निंबावत करेंगे। राजा रघुवंशी के परिजनों ने फिल्म निर्माण की विधिवत अनुमति दे दी है। परिवार का कहना है कि वे चाहते हैं कि राजा की असल कहानी पूरे देश के सामने आए।
फिल्म की मुख्य विशेषताएं:
नाम: हनीमून इन शिलांग
निर्देशक: एस.पी. निंबावत
शूटिंग लोकेशन: 80% इंदौर और 20% शिलांग
कहानी: राजा के बचपन से लेकर विवाह, हनीमून और हत्या तक की पूरी जीवनगाथा
निर्देशक निंबावत ने बताया कि, “इस केस को लेकर मीडिया में जो जानकारी सामने आई, उससे हमें लगा कि यह कहानी पर्दे पर जरूर आनी चाहिए। फिल्म सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं होगी, बल्कि रिश्तों में छिपे विश्वासघात और मानसिक पीड़ा की भी गहराई से पड़ताल करेगी।”
क्या था पूरा मामला?
11 मई 2024 को इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी ने सोनम से विवाह किया
20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय (शिलांग) रवाना हुए
24 मई को दोनों अचानक लापता हो गए
2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला, शुरुआत में हादसा माना गया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि राजा की मौत एक पूर्व-नियोजित हत्या थी
9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर संदिग्ध अवस्था में मिली
पूछताछ में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी
राजा के परिवार की प्रतिक्रिया:
राजा रघुवंशी के परिजनों ने कहा, “हमने निर्देशक से बातचीत के बाद फिल्म को हरी झंडी दी है। हमारा उद्देश्य यह है कि राजा की सच्चाई सबके सामने आए और समाज ऐसे मामलों से कुछ सीखे।”
एक सच्ची कहानी, जो सबक भी देगी
‘हनीमून इन शिलांग’ महज़ एक क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि प्यार, भरोसे और धोखे के त्रिकोण में उलझी एक मार्मिक दास्तां होगी। यह फिल्म दिखाएगी कि कैसे अंधविश्वास, छल और भावनात्मक खेल किसी की जिंदगी को खत्म कर सकते हैं। जल्द ही शुरू होने जा रही इस फिल्म की शूटिंग से दर्शकों को एक ऐसी हकीकत से रूबरू होने का मौका मिलेगा, जो रूह कंपा देती है।