सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन व एरियर मिले: गुड्डू वाल्मीकि एडवोकेट

MP DARPAN
0

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्मचारियों संग सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी न होने पर कोर्ट जाने की चेतावनी


आलमपुर।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुड्डू वाल्मीकि एडवोकेट ने आलमपुर नगर परिषद का दौरा कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीएमओ महिपाल सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर परिषद आलमपुर में दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को श्रम विभाग के निर्देशों के बावजूद समय पर वेतन और एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही स्थायी सफाई कर्मचारियों के एनपीएस खाते अब तक नहीं खोले गए हैं, वहीं जुलाई 2024 में जो वेतनवृद्धि हुई थी, उसका लाभ भी नहीं दिया गया है, और न ही एरियर भुगतान किया गया है। गुड्डू वाल्मीकि ने चेतावनी दी कि यदि समय-सीमा में इन मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो यूनियन माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे, और बड़ी संख्या में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

मांगें प्रमुख

#समय पर वेतन भुगतान
#एरियर की राशि का भुगतान
#एनपीएस खाता खोलना
#वेतनवृद्धि का लाभ देना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top