शिवपुरी। सीहोर थाना पुलिस ने करैरा-भितरवार रोड पर अवैध शराब की तस्करी पर कड़ा प्रहार किया। मुखविर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सूरज कंजर निवासी 25 मियापुर चक थाना भितरवार, ग्वालियर को 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजिव मुले तथा एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सीहोर में अप.क्र. 117/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में उ.नि. विवेक यादव, थाना प्रभारी सीहोर के नेतृत्व में प्रआर. बेताल सिंह, आर. पवन रावत, भारत, शैलेन्द्र सिंह, सायल खान, देवेन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, अजय माझी, अरुण, अवदेश, सतेन्द्र रावत और बृजेश माहौर की सराहनीय भूमिका रही।