मनरेगा संविदा उपयंत्री अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, शासन से 8 सूत्रीय मांगों का निराकरण मांग

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
मनरेगा अभियंता संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर जिले के समस्त संविदा उपयंत्री सोमवार 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। संविदा उपयंत्रियों का कहना है कि जब तक उनकी 8 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होता, तब तक यह आंदोलन प्रदेशव्यापी स्तर पर जारी रहेगा। 16 अगस्त से ही सभी संविदा उपयंत्री सामूहिक अवकाश पर थे, किंतु शासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुनवाई न होने पर संघ ने अब अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया। हड़ताल के पहले दिन जिले के समस्त संविदा उपयंत्री जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जनपद पंचायत के सीईओ को ज्ञापन सौंपने पहुँचे। संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी 8 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह हड़ताल पूरे प्रदेश में जारी रहेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलेभर से संविदा उपयंत्री बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top