केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास रंग लाए : गडकरी ने 96 करोड़ रुपये की अशोकनगर-गुना बायपास परियोजना को दी मंज़ूरी

MP DARPAN
0


अशोकनगर।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगातार प्रयासों से मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 96 करोड़ रुपये की अशोकनगर–गुना बायपास परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।

सिंधिया ने इस अवसर पर गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा और गति देगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के निर्माण से यातायात सुगम होगा और ग्रामीण अंचलों को कस्बों और बड़े शहरों से जोडऩे में मदद मिलेगी। बीते 18 जून को सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए गडकरी को पत्र लिखकर अशोकनगर बायपास (12 किमी) के निर्माण की स्वीकृति का आग्रह किया था। शनिवार को जबलपुर आगमन के दौरान गडकरी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी देकर क्षेत्र के लाखों नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी। इस मार्ग के निर्माण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार जैसे क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे। यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगी और सामाजिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। सिंधिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने उनके पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए बायपास के निर्माण के लिए 96 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्र की संपर्कता को सुदृढ़ करेगा और आर्थिक-सामाजिक विकास की नई राह खोलेगा। सिंधिया के प्रयास और गडकरी के सहयोग से अशोकनगर में विकास की नई तस्वीर उभरने जा रही है। ये परियोजनाएँ न केवल वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करेंगी, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रगति की मजबूत नींव भी स्थापित करेंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top