शिवपुरी। किसानों को खाद वितरण में लगातार हो रही अव्यवस्था सोमवार को बड़े बवाल में बदल गई। कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में सुबह से लाइन में लगे किसानों को अचानक कूपन वितरण रोक देने और यह कहने पर कि खाद खत्म हो गई है, किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। जैसे ही खबर फैली, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह फौजी मौके पर पहुंचे और करीब 500 किसानों के साथ तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान गगनभेदी नारे लगे और प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई गई। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासनिक व कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे और कूपन वितरण तुरंत शुरू कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 28 अगस्त तक सभी किसानों को खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। किसानों ने कहा कि वे रात से ही लाइन में लगते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं होती। इस बीच किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह फौजी ने किसानों के लिए सैकड़ों पानी के पैकेट उपलब्ध कराए, जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली। इस आंदोलन में उनके साथ ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज लोधी, नरेंद्र यादव, सूरज सिंह लोधी, पूर्व सरपंच दुर्गा सी. लोधी, महेंद्र कुशवाहा, आकाश परिहार, रानू गोरिया, जितेंद्र सिंह माझी, बृजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सरकार पर सीधा हमला
मानसिंह फौजी ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार की विफलता है कि किसानों को समय पर खाद तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। खाद न मिलने से किसानों की फसलें खराब होंगी, उपज घटेगी और किसान रोज़ी-रोटी चलाने के लिए तरस जाएंगे।