शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में भारतीय ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के आव्हान पर बोन एंड जॉइंट वीक के अंतर्गत ओल्ड इज गोल्ड 360 केयर फॉर एल्डरली विषय पर सी.एम.ई. का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डीन डॉ. डी. परमहंस एवं अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन में तथा ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा के नेतृत्व में, शिवपुरी ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सीएमई में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. आरकेएस धाकड़, अधिष्ठाता गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय ऋषिश्वर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. अभिलेख मिश्रा ने कुल्हे के फ्रैक्चर प्रबंधन पर विशेष व्याख्यान दिया।
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. डी. परमहंस ने हड्डी और जोड़ रोगों की नवीनतम तकनीकों पर चर्चा की। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज डीजन डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने बताया कि भारत में 60 मिलियन वृद्ध ऑस्टियोपोरोसिस के शिकार हैं, जिनके लिए बहु-विषयक उपचार पद्धति की आवश्यकता है। सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जानकारी दी। सी.एम.ई. चेयरमैन डॉ. पंकज शर्मा ने फॉल प्रिवेंशन (गिरने से बचाव) पर प्रस्तुति देते हुए कहा कि परिवार के सदस्यों को बुजुर्गों की शारीरिक व भावनात्मक ज़रूरतों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में डॉ. एस.पी.एस. रघुवंशी, डॉ. आर.के. दुबे, डॉ. ओ.पी. शर्मा, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. अरविंद करोरिया, डॉ. निशांत सिंह वर्मा सहित ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने जोड़ रोगों से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने अनुभव साझा किए। एम.बी.बी.एस. छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शनी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं जनजागरूकता के लिए सराहनीय कार्य किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति शुक्ला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सी.एम.ई. सचिव डॉ. सोनेन्द्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
गोल्डन अचीवर अवार्ड से दो विभूतियाँ सम्मानित
रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, अपना घर आश्रम, शिवपुरी को दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु आईओए गोल्डन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अस्थि व जोड़ रोग विभाग के प्रथम मरीज रामसेवक गुप्ता को ऑर्थोपेडिक डिसेबिलिटी से उबरने व प्रेरक उदाहरण बनने पर आईओए गोल्डन अवार्ड प्रदान किया गया।