शिवपुरी। करैरा अनुविभाग को अब एक युवा, ऊर्जावान और मेधावी आईपीएस अधिकारी का नेतृत्व मिला है। आईपीएस डॉ. आयुष जाखड़ ने हाल ही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) करैरा का कार्यभार ग्रहण किया है। वे 2022 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जो अब तक धार जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) के रूप में सेवा दे रहे थे।
डॉ. जाखड़ मूल रूप से श्रीगंगानगर (राजस्थान) के निवासी हैं। उन्होंने 2018 में एम्स जोधपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी प्रारंभ की। वर्ष 2019 में उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल में सेवा जॉइन की, लेकिन लक्ष्य ऊंचा था और 2022 की यूपीएससी परीक्षा में 174वीं रैंक हासिल कर उन्होंने आईपीएस बनने का सपना साकार किया। उन्हें मध्यप्रदेश कैडर आवंटित हुआ और प्रशिक्षण के बाद धार जिले में एएसपी के रूप में कार्यरत रहे। करैरा में एसडीओपी पदस्थ शिवनारायण मुकाती के भोपाल स्थानांतरण के पश्चात डॉ. जाखड़ ने यह जिम्मेदारी संभाली है। पदभार ग्रहण करते हुए डॉ. आयुष जाखड़ ने कहा कि जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना हमारी सर्वो'च प्राथमिकता है। पुलिस और जनता के बीच विश्वास का सेतु ही बेहतर कानून व्यवस्था की बुनियाद है।