इंदार पुलिस ने किया बैंक कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, 2.34 लाख रुपए का माल बरामद

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
इंदार थाना पुलिस ने बैंक कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 97,050 रुपए नगद, एक सैमसंग टैबलेट और वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल समेत कुल 2,34,050 रुपए का मशरूका जब्त कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया के अनुसार, 6 अगस्त को जब फरियादी अनिल कुमार उम्र 31वर्ष निवासी लालपुरा, गोरमी भिंड हाल कोलारस ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खतौरा से लोन की किश्तें लेकर मोटरसाइकिल से कोलारस लौट रहा था। दोपहर 12:30 बजे देहरदा रोड स्थित बामौर चौराहा के आगे तीन अज्ञात बदमाशों ने पल्सर बाइक से आकर उसका बैग छीन लिया, जिसमें 97,050 रुपए नगद, खाताधारकों के दस्तावेज एवं एक टैबलेट था। इस पर थाना इंदार में अप.क्र. 172/2025 धारा 309(4) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदार उनि दिनेश सिंह नरवरिया व थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविंद चौहान ने अपनी-अपनी टीमों के साथ तत्परता से कार्रवाई की। आज पुलिस ने आरोपियों गगन पुत्र शिवेन्द्र रघुवंशी उम्र 19 वर्ष, निवासी इंदार और सोनू पुत्र राजेश गोलिया उम्र 20 वर्ष, निवासी खतौरा को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूट की पूरी रकम 97,050 रुपए, सैमसंग टैबलेट कीमत 12,000 रुपए, एवं एक पल्सर बाइक कीमत 1,25,000 रुपए बरामद की गई। इसके अलावा एक विधि विरुद्ध बालक से भी 30,000 रुपए बरामद किए गए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी इंदार उनि दिनेश सिंह नरवरिया, थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविंद चौहान, सउनि बजरंगसिंह जादौन, प्रआ वहीद खां, जितेन्द्र सिंह जाट, रवि कन्नौजी, हरीसिंह, आरक्षक आलोक मीणा, नंदकिशोर, दिलीप शाक्य, नेपालसिंह भील, बृजेश भील, चालक शीलेंद्र फौजदार, थाना रन्नौद से प्रआर. जागेश सिकरवार, प्रदीप गुर्जर, आरक्षक महेश, सिद्धनाथ की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top