शिवपुरी। सुरवाया थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज तीन घंटे में बड़ी चोरी का खुलासा कर दिया। कार्रवाई के दौरान चोरी गया 3.50 लाख रुपए का जेसीबी हेमर (ब्रेकर) बरामद कर लिया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सुरवाया थाना प्रभारी अरविंद छारी के अनुसार, मोहित अहिरवार द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी जेसीबी मशीन से हेमर (ब्रेकर) चोरी हो गया है। रिपोर्ट मिलते ही थाना प्रभारी उनि अरविंद छारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने पुराने अपराधियों से पूछताछ, कबाड़ी दुकानदारों से जानकारी एकत्रित करना और मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। इसी दौरान एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति महंगे हेमर को सस्ते दामों में बेचने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र भरत गोस्वामी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेरजा थाना बैराड़ हाल निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी के रूप में की। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया हेमर (ब्रेकर) बरामद कर लिया गया, जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपए बताई गई है। इस प्रकरण में थाना सुरवाया में अपराध क्रमांक 74/2025 के तहत धारा 331(4), 305 बीएनएस में मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद छारी के नेतृत्व में सउनि विवेक भट्ट, प्रआर हर्ष झा, प्रआर मनीष सैन, आर. देशराज राठौर, आर. रमाकांत पाराशर, एवं आर. जसपाल सिंह की अहम भूमिका रही।