सेना ने 700 जिंदगियों को बचाया, कोलारस ने तालियों और नारों से किया वीर जवानों का सम्मान

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
सिंध नदी की उफनती लहरों के बीच जब हर तरफ तबाही का मंजर था, तब राहत और उम्मीद बनकर भारतीय सेना के जवान कोलारस पहुंचे और तीन दिनों में 700 से अधिक लोगों का सफल रेस्क्यू कर नई जिंदगी दी। शुक्रवार को जब सेना ने अपना राहत कार्य पूरा कर क्षेत्र से विदाई ली, तो कोलारस की जनता और प्रशासन ने देशभक्ति नारों और तालियों की गूंज के साथ उन्हें सलामी दी।

कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कई गांव सिंध नदी की बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए। पानी का स्तर इतना बढ़ा कि ग्रामीण अपने घरों में फंस गए थे। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने भारतीय सेना से मदद की अपील की और फिर शुरू हुआ जि़ंदगी बचाने का ऑपरेशन। सेना ने न केवल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, बल्कि तीन दिन लगातार भोजन, पानी व अन्य राहत सामग्री भी वितरित की। संकट के समय में सेना की मौजूदगी ने ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया और प्रशासन को राहत दी। सेना के विदाई से पहले कोलारस कस्बे में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से जवानों का अभिनंदन किया। एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तत्परता, साहस और समर्पण के साथ राहत कार्यों को अंजाम दिया, वह सराहनीय है। उनकी सक्रिय भूमिका से बड़ी जनहानि टली है। कोलारस की जनता सदैव सेना की ऋणी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top