शिवपुरी। थाना बदरवास पुलिस ने विद्युत विभाग की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 4200 मीटर बिजली तार चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 लाख रूपए कीमत का मशरूका भी बरामद किया है।
बदरवास टीआई विकास यादव के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को विद्युत विभाग के लाइनमैन जयपाल कुशवाह ने थाना बदरवास में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने ग्राम कुम्हरौआ चुर से नेनागिर के बीच 11 केवी विद्युत लाइन के 25 पोल तोड़कर 20 पोल से करीब 4200 मीटर एल्यूमीनियम तार, 60 इंसुलेटर, 201 टॉप क्लैंप, 20 वी-कास आर्म और 15 डिस्क चोरी कर लिए। इस पर थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 217/25, धारा 303(2), 324(3), 324(5) वीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र गिरफ्तारी और मशरूका बरामदगी के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 30 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम ईश्वरी के पास सुनसान जगह से दो आरोपी भानू पुत्र उम्मेदसिंह जाटव उम्र 28 निवासी कर्केकीमहू थाना सिरसी, जिला गुना एवं विजय सिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाटव उम्र 24 निवासी कर्केकीमहू, थाना सिरसी, जिला गुना को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एल्यूमिनियम विद्युत तार, इंसुलेटर, टॉप क्लैम्प, डिस्क सहित अन्य चोरी का सामान, जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रूपए है, बरामद किया गया। इस कार्रवाई में बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव, सउनि राकेश शिवहरे, जगदीश पाराशर, रघुवीर सिंह, गोपाल बाबू, प्रआर दीपक कुमार, जीतेंद्र करारे, आर. दीपक शर्मा, रिंकू माहौर, सदन भिलाला, अनिल सिकरवार, महिला आरक्षक पूजा शर्मा, आरक्षक नीरज ओझा, थान सिंह, दर्शन रावत, राजकुमार आदि का विशेष योगदान रहा।