शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे कॉम्बिंग गश्त अभियान के तहत शनिवार की रात कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने विशेष पुलिस पार्टियाँ बनाकर शहर में कड़ी नाकेबंदी और गश्त कराई। इस दौरान विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे वारंटियों को दबोच लिया गया। पकड़े गए वारंटी में श्यामसुंदर चंदेल निवासी फतेहपुर, पंचम परिहार निवासी लालमाटी मनियर, संजय धाकड़ निवासी करोदी कॉलोनी, रवि कुशवाह निवासी पार्क के पास मनियर, देवेन्द्र जाटव निवासी फतेहपुर, आकाश बाल्मीक निवासी लालमाटी, गोपाल सोनी निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी, विनोद यादव एवं रणवीर यादव निवासी कलेक्ट्रेट कोठी शामिल हैं। इन सभी वारंटियों के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी थे, जिन्हें लंबे समय से पुलिस तलाश रही थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उनि. सुमित शर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक बृजेन्द्र रावत, भरतमिलन, जितेन्द्र, मुकेश वर्मा एवं सैनिक भरतमिलन की अहम भूमिका रही।


