फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शिवपुरी डाक विभाग ने निकाली संडे ऑन साइकिल रैली

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
फिट इंडिया के परिप्रेक्ष्य में आज शिवपुरी डाक विभाग द्वारा संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रधान डाकघर शिवपुरी कैंपस से अधीक्षक डाकघर एच.एस. भीलवार के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में सहायक अधीक्षक डाकघर मनोज चौधरी, पोस्टमास्टर विशाल कपूर, उपडाकपाल बी.एस. कुशवाह सहित सभी डाक सहायक स्टाफ एवं पोस्टमैन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

साइकिल रैली का शुभारंभ प्रधान डाकघर से होकर जिला हॉस्पिटल रोड, पोलोग्राम मैदान एवं कलेक्ट्रेट रोड होते हुए पुनः प्रधान डाकघर परिसर में हुआ। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने डाक सेवा जन सेवा, फिट इंडिया-हिट इंडिया और संडे ऑन साइकिल रैली जैसे नारों से वातावरण को ऊर्जा और जागरूकता से भर दिया। इस अवसर पर डाक विभाग ने नागरिकों से स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए संदेश दिया कि फिटनेस ही वास्तविक संपत्ति है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top