शिवपुरी। ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर आज एक अनोखी मिसाल का गवाह बना। जिले के कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े अपनी धर्मपत्नी श्रीमती राधिका वानखड़े के साथ स्वयं रक्तदान कर न सिर्फ समाज के लिए प्रेरणा बने, बल्कि यह भी दिखाया कि जिम्मेदारी केवल पद की नहीं, बल्कि इंसानियत की भी होती है।
कलेक्टर श्री वानखड़े ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह जीवन बचाने का माध्यम और समाज के प्रति सच्ची सेवा है। हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जब भी अवसर मिले, रक्तदान अवश्य करें। यह कार्य न केवल जीवन बचाता है, बल्कि इंसानियत और भाईचारे की भावना को और गहराई देता है। इस मौके पर कलेक्टर दंपति का उत्साह देखते ही बनता था। श्री वानखड़े ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य है कि धर्मपत्नी के साथ इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभा सका।