शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने 23-24 अगस्त की रात्रि थाना खनियाधाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी ने रात्रि गश्त, थाने की सुरक्षा व्यवस्था और महत्वपूर्ण रजिस्टरों की समीक्षा की।
एसडीओपी पिछोर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि थाने में रात्रि दफ्तर ड्यूटी में प्रआर नीतू सिंह और गश्त में उनि अरविंद जाट सक्रिय रूप से मौजूद थे। थाने के सभी कैमरे चालू पाए गए और हवालात में कोई बंदी नहीं था। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी ने रात्रि गश्त के दौरान अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने, गश्त की गुणवत्ता बढ़ाने और थाने की कार्यवाही में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।