शिवपुरी। जिले के बामौरकलां और बैराड़ थाना क्षेत्रों में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिससे लाखों रुपए का सोना-चांदी और नकदी चोरी हो गई।
बामौरकलां में पूर्व सरपंच मुकेश सोनी के घर शनिवार रात को चोरी हुई। चोरों ने स्टूल के सहारे छत पर चढ़कर कमरे का ताला तोड़ा और अलमारी से दो तौले का हार, दो तौले का मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, 800 ग्राम चांदी के जेवर और 1 लाख 55 हजार रुपए नकद चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने मुकेश के भाई मुरारी लाल सोनी के घर में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजे का ताला तोड़ते समय मुरारी लाल की नींद खुल गई और शोर मचाने पर चोर भाग निकले। वहीं, बैराड़ थाना क्षेत्र में चोरों ने टौरिया निवासी मनोज धाकड़ के घर को निशाना बनाया। घर पर अकेले दो बच्चे थे, जिन्हें चोरों ने सबसे पहले कमरे में बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर ढाई लाख नकद, सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, चैन और चांदी की करधौनी, पायल, तोडिय़ां चुरा लीं। कुल नुकसान का अनुमान पांच लाख रुपए है। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।