शिवपुरी। थाना बैराड पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बनवारी पुत्र परमू कुशवाह उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, 3 अगस्त को वार्ड क्रमांक 10 कालामढ़ बैराड़ निवासी उम्मेद शाक्य ने अपने भाई गिर्राज शाक्य के लापता होने की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पता चला कि गिर्राज शाक्य का शव बरोद रोड के पास विजय रावत के कुएं में पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर पर गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। साक्ष्यों और परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने बनवारी कुशवाह पर संदेह किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या स्वीकार करते हुए बताया कि उसने पत्नी सीमा कुशवाह के अवैध संबंधों के शक में गिर्राज शाक्य को शराब पिलाकर कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 301/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। एसपी अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी रविशंकर कौशल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में निरी रविशंकर कौशल, सउनि सतेन्द्र भदौरिया, सउनि हरिओम पाण्डेय, आर. धर्मपाल धाकड़, ज्ञान सिंह रावत, अतरसिंह, राजेन्द्र प्रसाद, लोकेन्द्र सेंगर, म.आर.वर्षा और आर. मनीष परिहार की विशेष भूमिका सराहनीय रही।


