सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की क्रिकेट कमान, महानआर्यमन होंगे एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की अध्यक्ष की कुर्सी अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ में होगी। महानआर्यमन सिंधिया का एमपीसीए प्रेसिडेंट बनना तय हो गया है, क्योंकि प्रेसिडेंट पद के लिए अन्य किसी ने नामांकन तक नहीं भरा। इस तरह माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद, अब महानआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे। नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को होगा और इसे तीन साल के लिए चुना जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगे। महानआर्यमन, जो वर्तमान में ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमपीसीए के सदस्य हैं, जल्द ही राजनीति में भी कदम रखने वाले हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि परिवार की परंपरा के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए राजनीतिक करियर की राह भी उनके लिए आसान हो सकती है। एमपीसीए में इस बदलाव को क्रिकेट जगत और मध्यप्रदेश खेल समुदाय ने उत्साह और उम्मीदों के साथ स्वागत किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top