सिकंदरा बैरियर पर अवैध वसूली: चालक ने ट्रक पर चढ़कर गले में फांसी का फंदा डाला, वीडियो किया शेयर

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
दिनारा थाना क्षेत्र में अवैध वसूली के खिलाफ एक ट्रक चालक ने ऐसा साहसिक कदम उठाया कि स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण दोनों हिल गए। यूपी बॉर्डर के पास स्थित सिकंदरा आरटीओ चेक पॉइंट पर अवैध वसूली से तंग होकर चालक ने अपने ट्रक पर चढ़कर गले में फांसी का फंदा बांध लिया और मोबाइल से खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

जोधपुर निवासी श्रवण राम उम्र 33 वर्ष अपने 6 चक्का ट्रक में रांची-झारखंड से उदयपुर के लिए केबल ड्रम ले जा रहे थे। सभी कागजात सही होने के बावजूद आरटीओ और पुलिसकर्मियों ने चालक से 500 रुपये की अवैध वसूली की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर चालान काट दिया गया। इस लगातार उत्पीडऩ और मनमानी से परेशान होकर श्रवण राम ने ट्रक पर चढ़कर यह साहसिक प्रदर्शन किया। वीडियो में वह अपनी आपबीती बताते दिखाई दिए, जिसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया। दिनारा थाना पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची। चालक को समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस ने शिकायती आवेदन दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना अवैध वसूली और प्रशासनिक लापरवाही की गंभीरता को उजागर करती है। स्थानीय ट्रक चालकों और ग्रामीणों का कहना है कि दिनारा बैरियर पर यह मनमानी और वसूली पहले भी होती रही है। लोग चाहते हैं कि प्रशासन सख्त कार्रवाई और निगरानी सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में कोई भी चालक इस तरह की परेशानियों का शिकार न बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top